आपकी पसंदीदा किताब आपके बारे में क्या कहती हैं?
मैं सोच रहा था की क्या हमारी पसंदीदा किताब हमारे व्यक्तित्व के बारे
में भी कुछ बयान करती है। मेरे हिसाब से हाँ करती है। सबसे बड़ी बात यह है कि वह
हमारी पसंदीदा किताब बनी ही क्यूँ। एक इंसान के लिए किसी भी चीज़ को पसंदीदा बनाने
का मतलब होता ही कि उसका तालमेल आपके जीवन के साथ बैठ जाएगा। इसी तरह से अगर आपने
किसी पुस्तक को पसंदीदा कहा है तो उसके अन्दर कुछ न कुछ ऐसा होगा जो व्यक्तित्व के
बारे में बयान करेगा।
सोचिये, आप कहीं किसी को अपनी पसंदीदा पुस्तक पढ़ते हुए देखते हैं तो
आपको ऐसा लगता है जैसे की उसके साथ बहुत पुराना रिश्ता है, ऐसा लगता है जैसे उसके
साथ खून का रिश्ता हो। आपके उसके पास जाते हैं और पूछते हैं – “हेल्लो, है न यह एक
शानदार नावेल?”। इस तरह आप उससे बात करना शुरू कर देते हैं और अपने दोस्तों की
सूचि में एक नया नाम जोड़ लेते हैं जो आप जैसा ही है।
आइये देखते हैं कि अगर निम्न से कुछ किताबें हमारी पसंदीदा होती तो
हमारा व्यक्तित्व कैसा होता-
मेरी जान के दुश्मन – आप खौफ से भागने में नहीं उसका सामना करने में
यकीन रखते हैं। आप सामाजिक न्याय को फलता फूलता देखना चाहते हैं। छोटे-से-छोटे से
शहर में होने वाले किन्हीं मुट्ठी भर लोगों द्वारा हमारी आधारभूत चीज़ों पर यूनियन
का ठप्पा लगा कर राज करने वालों को आप पसंद नहीं करते और कोशिश में रहते हैं की
इनके खिलाफ खड़ा हुआ जा सके। आप उन लोगों का सामना करना चाहते हैं जो गरीब-गुरबे
द्वारा लगाए जा रहे ठेले को अपनी दूकान के सामने से उठा कर फेंक देने में यकीन
रखते हैं। आप उस मोहब्बत में विश्वास रखते हैं जो आँखों ही आँखों में हो जाता है।
तीन दिन – ऐसा लगता है की आपका जन्म एक अलग ही संसार में हुआ है जहाँ
कोई भी आप में विश्वास नहीं करता। कोई आपसे या आपके क्रियाकलापों से खुश नहीं है।
जिन्दगी में बार-बार आपके साथ धोखा ही हुआ है। आप खुद को एक हवा की तरह बहने देते
हैं और इस बात की परवाह नहीं करते की पहले क्या हुआ था और आगे क्या होगा। आप किसी
को या किसी से जीतने की कोशिश नहीं करते हैं, जबकि दुनिया खुद आपको जीतने की कोशिश
करती है।
मीना मर्डर केस – आप बहुत चालाक हैं, बहुत ही स्मार्ट हैं लेकिन सिर्फ
अपने लिए ही हैं क्यूंकि आपका स्मार्ट होना आपकी बेहतरी के लिए जरूरी है। आप उनकी
तारीफ करते हैं जो आपकी ही श्रेणी में आता है और आप जैसा ही चालाक और स्मार्ट है।
आपका दिन भले ही खराब क्यूँ न हो, आपको किसी काम को जल्दी से जल्दी क्यूँ न करना
हो आप हमेशा धैर्य का इस्तेमाल करते हैं।
मैं बेगुनाह हूँ – आप एक अच्छा इंसान बनना चाहते हैं, आप एक बहादुर
इंसान बनना चाहते हैं, आप भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना चाहते हैं। आप जानते हैं कि
आपका कोई साथ नहीं देने वाला आपको अकेले ही शुरुआत करनी है और अपने समाज की वायरस
से मुक्त करना है।
बारह सवाल – आप स्मार्ट हैं लेकिन अगर आपकी स्मार्टनेस के साथ आपके
दोस्तों का दिमाग भी लग जाए तो आप अपने जीवन में आये सभी पहेलियों को हल कर सकते
हैं। अगर आपको कोई भी पहली दी जाए जो आपकी जिन्दगी और मौत से जुडी हो तो आप उसे हल
करने में दिन और रात लगा देंगे। ये आपका दिमाग और आपके दोस्तों का साथ है जो आपको
किसी भी कठिन परिस्थिति से बाहर निकाल देगा।
हार-जीत – आपको विश्वास है की जिन्दगी खूबसूरत है और आप उसी तरह से
जिन्दगी बिताएंगे लेकिन आपको यह भी पता है कि कोई बुरी घटना आपके जिन्दगी के
रास्ते को ही बदल सकती है। आप अपने आप को दोष देते हैं कि यह सब आपके कारण ही हुआ
है जबकि यह भी हो सकता है की इसके लिए जिम्मेदार कोई और ही हो और जब आपको इसका पता
चलता है तो विश्वास के नाम का धागा टूट जाता है। ऐसे वक़्त में आप धैर्य का सहारा
लेते हैं और फिर से पुरानी जिन्दगी में लौटने की कोशिश करते हैं।
ऐसे कई उपन्यास जो आपके पसंदीदा है आपके व्यक्तित्व के बारे में बयान
करते हैं। वैसे उपरोक्त उपन्यासों से जो आंकलन किया गया है वह मेरा स्वयं का है और
इसके लिए मैंने बिना किसी क्रम के उपन्यासों को उठाया है। फिर भी मैं चाहूँगा की
आप सभी अपने पसंदीदा उपन्यासों के नाम लिखे और बताएं की कैसे वह आपके व्यक्तित्व
को बयान करता है। आप सभी के विचारों का मुझे इंतज़ार रहेगा। वैसे अगर आप सोच नहीं
पा रहे हैं इस बारे में तो बस आईने के सामने खड़े होकर अपने पसंदीदा उपन्यास के
बारे में सोचिये आपको पता लग जाएगा की कैसे आपक पसंदीदा उपन्यास आपके व्यक्तित्व
से मिलता जुलता है। ध्यान रखिये, अमूमन कहानी का असर पाठक पर नहीं होता बल्कि घटना
और किरदार का असर पाठक के व्यक्तिगत जीवन पर होता है।
आभार
राजीव रोशन
Comments
Post a Comment