Skip to main content

Three Blind Mice - Agatha Christie




Title : - Three Blind Mice

Author : - Agatha Christie



Summary:- 



Three blind mice, three blind mice,

See how they run, see how they run,
They all ran after the farmer's wife,
Who cut off their tails with a carving knife,
Did you ever see such a thing in your life,
As three blind mice?



Giles and molly found a house which is a heritage building from his aunt in cluverland which is known as “the Manor house”. Giles and molly started a guest house business in this house rather to sell it. Winter is arrived in cluverland. They watched the television in night, in which they listen a news that a body of Mrs. Leyun was found in his apartment. They ignored it. They are waiting for his first customer Mr. wren. Other customer will come on Next Day. On the apart side, police investigate the murder case and got information from landlady of apartment from whom murderer asked about Mrs. Leyun apartment No., that the murderer was singing a poem …..Three blind mouse. Police also found two witnesses who interact with that murderer on the night of murder. Both witnesses also gave the police a diary which He dropped during the night, meeting with murderer. Police found 2 addresses one is Mrs. Leyun apartment and another Manor guest house. Police want to send the his officer for inquiry at the guest house. On the other side in manor guest house Mr. wren came in as first guest of giles and molly guest house. Both welcomed him very well. Then in morning Mrs. Boyle and Major Matcafe also came. Then in later night Mr. pervincki also came. There is lot of confusion and conversion held between all six people. Suddenly in the morning Mr. Giles got a call, Mr. Giles explain this call to all guest that Sargent traitor is coming for investigation of Mrs. Leyun Murder case. All guest looking dumb after listening this announcement. Sargent Traitor come on Ski. After meeting and taking all information from guest. Mr. Sargent asked about if anyone was attached with Mrs. Leyun in anyway. But all denied. Now there is seven people in the guest house. In that night a murder held in the guest house. Now there are six people, one of them is lying and who is lying is the murderer.

Who was murder?
Now who is connected with Mrs. Leyun?
How did they fix murderer?
How did they catch murderer?
Who is the murderer?



My review:- 



A nice introduction to the world of Agatha Christie and one that would definitely lead me to read more. Excelent murder mystery. What I listened about Agatha Christie in past in news paper, blogs, from peoples and from lot of author is all true for Agatha Christie. This was a very suspenseful mystery that only took me a day to read. It's only about 70 pages long, but it is very good. The only thing that bugged me was at the very end, the killer had only killed 2 people, not 3 like the poem says. I really think that this is a must read mystery, take an hour or two to read it! 



Regards

Rajeev Roshan

Comments

Popular posts from this blog

कोहबर की शर्त (लेखक - केशव प्रसाद मिश्र)

कोहबर की शर्त   लेखक - केशव प्रसाद मिश्र वर्षों पहले जब “हम आपके हैं कौन” देखा था तो मुझे खबर भी नहीं था की उस फिल्म की कहानी केशव प्रसाद मिश्र की उपन्यास “कोहबर की शर्त” से ली गयी है। लोग यही कहते थे की कहानी राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म “नदिया के पार” का रीमेक है। बाद में “नदिया के पार” भी देखने का मौका मिला और मुझे “नदिया के पार” फिल्म “हम आपके हैं कौन” से ज्यादा पसंद आया। जहाँ “नदिया के पार” की पृष्ठभूमि में भारत के गाँव थे वहीँ “हम आपके हैं कौन” की पृष्ठभूमि में भारत के शहर। मुझे कई वर्षों बाद पता चला की “नदिया के पार” फिल्म हिंदी उपन्यास “कोहबर की शर्त” की कहानी पर आधारित है। तभी से मन में ललक और इच्छा थी की इस उपन्यास को पढ़ा जाए। वैसे भी कहा जाता है की उपन्यास की कहानी और फिल्म की कहानी में बहुत असमानताएं होती हैं। वहीँ यह भी कहा जाता है की फिल्म को देखकर आप उसके मूल उपन्यास या कहानी को जज नहीं कर सकते। हाल ही में मुझे “कोहबर की शर्त” उपन्यास को पढने का मौका मिला। मैं अपने विवाह पर जब गाँव जा रहा था तो आदतन कुछ किताबें ही ले गया था क्यूंकि मुझे साफ़-साफ़ बताया ग...

विषकन्या (समीक्षा)

विषकन्या पुस्तक - विषकन्या लेखक - श्री सुरेन्द्र मोहन पाठक सीरीज - सुनील कुमार चक्रवर्ती (क्राइम रिपोर्टर) ------------------------------------------------------------------------------------------------------------ नेशनल बैंक में पिछले दिनों डाली गयी एक सनसनीखेज डाके के रहस्यों का खुलाशा हो गया। गौरतलब है की एक नए शौपिंग मॉल के उदघाटन के समारोह के दौरान उस मॉल के अन्दर स्थित नेशनल बैंक की नयी शाखा में रूपये डालने आई बैंक की गाडी को हजारों लोगों के सामने लूट लिया गया था। उस दिन शोपिंग मॉल के उदघाटन का दिन था , मॉल प्रबंधन ने इस दिन मॉल में एक कार्निवाल का आयोजन रखा था। कार्निवाल का जिम्मा फ्रेडरिको नामक व्यक्ति को दिया गया था। कार्निवाल बहुत ही सुन्दरता से चल रहा था और बच्चे और उनके माता पिता भी खुश थे। चश्मदीद  गवाहों का कहना था की जब यह कार्निवाल अपने जोरों पर था , उसी समय बैंक की गाड़ी पैसे लेकर आई। गाड़ी में दो गार्ड   रमेश और उमेश सक्सेना दो भाई थे और एक ड्राईवर मोहर सिंह था। उमेश सक्सेना ने बैंक के पिछले हिस्से में जाकर पैसों का थैला उठाया औ...

दुर्गेश नंदिनी - बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय

दुर्गेश नंदिनी  लेखक - बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय उपन्यास के बारे में कुछ तथ्य ------------------------------ --------- बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखा गया उनके जीवन का पहला उपन्यास था। इसका पहला संस्करण १८६५ में बंगाली में आया। दुर्गेशनंदिनी की समकालीन विद्वानों और समाचार पत्रों के द्वारा अत्यधिक सराहना की गई थी. बंकिम दा के जीवन काल के दौरान इस उपन्यास के चौदह सस्करण छपे। इस उपन्यास का अंग्रेजी संस्करण १८८२ में आया। हिंदी संस्करण १८८५ में आया। इस उपन्यस को पहली बार सन १८७३ में नाटक लिए चुना गया।  ------------------------------ ------------------------------ ------------------------------ यह मुझे कैसे प्राप्त हुआ - मैं अपने दोस्त और सहपाठी मुबारक अली जी को दिल से धन्यवाद् कहना चाहता हूँ की उन्होंने यह पुस्तक पढने के लिए दी। मैंने परसों उन्हें बताया की मेरे पास कोई पुस्तक नहीं है पढने के लिए तो उन्होंने यह नाम सुझाया। सच बताऊ दोस्तों नाम सुनते ही मैं अपनी कुर्सी से उछल पड़ा। मैं बहुत खुश हुआ और अगले दिन अर्थात बीते हुए कल को पुस्तक लाने को ...