Skip to main content

Last to Die - James Gripando



A divorced lady who daughter is murdered five years ago contacted a contract killer in a bar. She wants his professional services. Contract killer asked her to whom she wanted to kill. She told the contract killer that she wanted to kill herself. After some days the lady was killed at red light on road in daylight. Some days later contract killer elder brother contacted a lawyer who wants to represent his brother. Once the same lawyer saved Contract Killer Elder brother life from death Row. The Lawyer met the contract killer on request of his elder brother. Contract killer told the all conversation happened with the lady. The lawyer listened him carefully and asked “did he killed her”. But contact killer denied for the same. Contract killer show him the letter that he found from lawyer of the murdered lady. The lawyer asked contract killer elder brother to check the truth in his version. After the lot of interrogation by the elder brother of contract killer but contract killer did not move his words at any point. Later lawyer attend the lady lawyers office. There he found 4 more person waiting for the deceased lawyer. There are ex-husband of deceased, a divorc lawyer, a press reporter and a assistant attorney general. Later deceased lawyer arrived in the meeting room and address all with the “Bill of Deceased”. In the “Bill” all 5 members were the beneficiaries of deceased Estate and shares. One more beneficiary is also there but he will be hidden according to bill. But there is a condition for being a beneficiary. And condition is - according to the bill of deceased the last one who survived himself out of six will get the all assets and share of deceased. It means if someone aged 99 years and one among them will death at age of 98 years, 99 years aged who survived himself till last will be the owner of estate.



WHO LAST DIE……………………………..


Check out friend who will survived himself till last and will owner of the estate of deceased?

Why deceased name these high profile peson to low profile person with a contract killer?
Why does she want to kill herself?
Who murdered her daughter?
IS her Bill related to her daughter murder?

These all questions will be clear when i will complete this one Mystry and murder mystry novel from the author James Grippando....


I read it completely...As i said in above review....


its an awesome novel with awesome story...
a good narrated, simple language, strong character and till last unsolved mystry....
you cant guess the name of stalker and murderer....
You cant guess till the last page who will save himself to "Last to Die"

Author James Grippando did nice work with characters, story and mystery....

the Court room drama is well presented by James...

one is the most important note is there....
you can very well travel miami and florida by this novel...
you can learn about lot of restaurents and cafe of miami and florida...

Its an Must read book......

400 pages but from first page to last page it story will grip you.....
you cant loose before going to climax....

Comments

Popular posts from this blog

कोहबर की शर्त (लेखक - केशव प्रसाद मिश्र)

कोहबर की शर्त   लेखक - केशव प्रसाद मिश्र वर्षों पहले जब “हम आपके हैं कौन” देखा था तो मुझे खबर भी नहीं था की उस फिल्म की कहानी केशव प्रसाद मिश्र की उपन्यास “कोहबर की शर्त” से ली गयी है। लोग यही कहते थे की कहानी राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म “नदिया के पार” का रीमेक है। बाद में “नदिया के पार” भी देखने का मौका मिला और मुझे “नदिया के पार” फिल्म “हम आपके हैं कौन” से ज्यादा पसंद आया। जहाँ “नदिया के पार” की पृष्ठभूमि में भारत के गाँव थे वहीँ “हम आपके हैं कौन” की पृष्ठभूमि में भारत के शहर। मुझे कई वर्षों बाद पता चला की “नदिया के पार” फिल्म हिंदी उपन्यास “कोहबर की शर्त” की कहानी पर आधारित है। तभी से मन में ललक और इच्छा थी की इस उपन्यास को पढ़ा जाए। वैसे भी कहा जाता है की उपन्यास की कहानी और फिल्म की कहानी में बहुत असमानताएं होती हैं। वहीँ यह भी कहा जाता है की फिल्म को देखकर आप उसके मूल उपन्यास या कहानी को जज नहीं कर सकते। हाल ही में मुझे “कोहबर की शर्त” उपन्यास को पढने का मौका मिला। मैं अपने विवाह पर जब गाँव जा रहा था तो आदतन कुछ किताबें ही ले गया था क्यूंकि मुझे साफ़-साफ़ बताया ग...

विषकन्या (समीक्षा)

विषकन्या पुस्तक - विषकन्या लेखक - श्री सुरेन्द्र मोहन पाठक सीरीज - सुनील कुमार चक्रवर्ती (क्राइम रिपोर्टर) ------------------------------------------------------------------------------------------------------------ नेशनल बैंक में पिछले दिनों डाली गयी एक सनसनीखेज डाके के रहस्यों का खुलाशा हो गया। गौरतलब है की एक नए शौपिंग मॉल के उदघाटन के समारोह के दौरान उस मॉल के अन्दर स्थित नेशनल बैंक की नयी शाखा में रूपये डालने आई बैंक की गाडी को हजारों लोगों के सामने लूट लिया गया था। उस दिन शोपिंग मॉल के उदघाटन का दिन था , मॉल प्रबंधन ने इस दिन मॉल में एक कार्निवाल का आयोजन रखा था। कार्निवाल का जिम्मा फ्रेडरिको नामक व्यक्ति को दिया गया था। कार्निवाल बहुत ही सुन्दरता से चल रहा था और बच्चे और उनके माता पिता भी खुश थे। चश्मदीद  गवाहों का कहना था की जब यह कार्निवाल अपने जोरों पर था , उसी समय बैंक की गाड़ी पैसे लेकर आई। गाड़ी में दो गार्ड   रमेश और उमेश सक्सेना दो भाई थे और एक ड्राईवर मोहर सिंह था। उमेश सक्सेना ने बैंक के पिछले हिस्से में जाकर पैसों का थैला उठाया औ...

दुर्गेश नंदिनी - बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय

दुर्गेश नंदिनी  लेखक - बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय उपन्यास के बारे में कुछ तथ्य ------------------------------ --------- बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखा गया उनके जीवन का पहला उपन्यास था। इसका पहला संस्करण १८६५ में बंगाली में आया। दुर्गेशनंदिनी की समकालीन विद्वानों और समाचार पत्रों के द्वारा अत्यधिक सराहना की गई थी. बंकिम दा के जीवन काल के दौरान इस उपन्यास के चौदह सस्करण छपे। इस उपन्यास का अंग्रेजी संस्करण १८८२ में आया। हिंदी संस्करण १८८५ में आया। इस उपन्यस को पहली बार सन १८७३ में नाटक लिए चुना गया।  ------------------------------ ------------------------------ ------------------------------ यह मुझे कैसे प्राप्त हुआ - मैं अपने दोस्त और सहपाठी मुबारक अली जी को दिल से धन्यवाद् कहना चाहता हूँ की उन्होंने यह पुस्तक पढने के लिए दी। मैंने परसों उन्हें बताया की मेरे पास कोई पुस्तक नहीं है पढने के लिए तो उन्होंने यह नाम सुझाया। सच बताऊ दोस्तों नाम सुनते ही मैं अपनी कुर्सी से उछल पड़ा। मैं बहुत खुश हुआ और अगले दिन अर्थात बीते हुए कल को पुस्तक लाने को ...