Skip to main content

प्रतिशोध - श्री दुर्गा प्रसाद खत्री


पुस्तक - प्रतिशोध 

लेखक - श्री दुर्गा प्रसाद खत्री
------------------------------------------



मैं इस लेखक से बिलकुल ही अपरिचित था। मैंने कभी इनका नाम भी नहीं सुना था। पर इश्वर की लीला भी अपरम्पार है, इस पुस्तक मेले में मुझे शरद जी के सौजन्य से एक ऐसे लेखक के बारे में जानने को मिला जिसके बारे में कुछ नहीं जानता था। शरद जी के अनुरोध पर लहरी बुक डिपो के स्टाल से मैंने श्री दुर्गा प्रसाद खत्री की ८-९ पुस्तकें खरीदी। साथ ही श्री दुर्गाप्रसाद कह्त्री जी के पिता बाबु देवकीनंदन खत्री जी की कुछ अमर रचनाएँ भी ली। 

आज मैं इस उपन्यास "प्रतिशोध" के बारे में लिखना चाहुगा। यह एक प्रकार का क्रांतिकारी उपन्यास है। "क्रांतिकारी" अर्थात इस कहानी का घटना क्रम उस समय का है जब अंग्रेज भारत वर्ष पर राज करते थे और हम गुलामी के जंजीरों में जकड़े हुए असहाय से कहदे थे। जब अंग्रेज भारत में भारतीयों पर ज़ुल्म और अत्याचार का तांडव कर रही थी तो इससे पीड़ित हो कर कुछ लोगों ने विद्रोह सा किया और एक गुप्त संगठन की स्थापना की । देश के कई भागों में कई प्रकार की संस्थाओं का गठन किया गया। पर ये संस्था अलग-अलग काम करती थी जिसके कारण इनका मतलब हल नहीं हो पा रहा था। फिर इन सभी संस्थाओं ने मिलकर एक मुख्य संता का गठन किया जिसे नाम दिया "रक्त-मंडल"। रक्त मंडल के प्रत्येक सदस्य को यह शपथ दिलाई गयी की वह अपना सर्वश्व अपनी मातृभूमि पर न्योछावर करना पड़ेगा। कभी उसके और देश के बीच में अगर उसके सगे-सम्बन्धी भी आ जाए तो उसे भी दो -चार होना पड़ेगा। 

यह कहानी है एक क्रांतिकारी संस्था के उत्थान की और पतन की । जहाँ शुरुआती पन्नों में "रक्त-मंडल" के उठान का बयान छपा है वही आखिरी पन्नों तक आते आते पतन की कहानी आ जाती है। लेखक ने इस कहानी में अंग्रेजों के समय के उस भारत को दिखाने का प्रयास किया जिसमे सभी जाति एक दुसरे के साथ मिल जुल कर रहती है लेकिन वही किसी के भड़काने भर से उनमे विद्वेश्ता भी उत्पन्न हो जाती है। आज के भारत को देखता हूँ तो उसी प्रकार का नज़र आता है। 

इस उपन्यास में जासूसों, हथियारों, राजनीति, साम्प्रदायिकता और बलिदान , या कहूँ की हर प्रकार का वह भाव मौजूद है जो एक प्रकार के क्रांतिकारी उपन्यास में होना चाहिए। 

उपन्यास में कमी प्रकाशक की तरफ से दिखी। इतने पुराने उपन्यास के लिए भी प्रकाशक ने पुराना कागज़ ही प्रयोग किया। गत्ता चढ़ा के जिल्द चढ़ा के नया बनाने की भरपूर कोशिश की। उपन्यास में कई स्थानों पर टाइपिंग की विसंगतियां नज़र आती है।

एक और बात जो महत्वपूर्ण है। यह उपन्यास के एक सीरीज का शुरुआत है। इस सीरीज में शायद ६ उपन्यास हैं। इसे "रक्त मंडल " सीरीज कहा जाता है। 

लहरी बुक डिपो ही इस किताब का प्रकाशन करती है और यही से आप डाक के द्वारा अपनी किताबें माँगा सकते हैं। 

----------
विनीत
राजीव रोशन

Comments

Popular posts from this blog

कोहबर की शर्त (लेखक - केशव प्रसाद मिश्र)

कोहबर की शर्त   लेखक - केशव प्रसाद मिश्र वर्षों पहले जब “हम आपके हैं कौन” देखा था तो मुझे खबर भी नहीं था की उस फिल्म की कहानी केशव प्रसाद मिश्र की उपन्यास “कोहबर की शर्त” से ली गयी है। लोग यही कहते थे की कहानी राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म “नदिया के पार” का रीमेक है। बाद में “नदिया के पार” भी देखने का मौका मिला और मुझे “नदिया के पार” फिल्म “हम आपके हैं कौन” से ज्यादा पसंद आया। जहाँ “नदिया के पार” की पृष्ठभूमि में भारत के गाँव थे वहीँ “हम आपके हैं कौन” की पृष्ठभूमि में भारत के शहर। मुझे कई वर्षों बाद पता चला की “नदिया के पार” फिल्म हिंदी उपन्यास “कोहबर की शर्त” की कहानी पर आधारित है। तभी से मन में ललक और इच्छा थी की इस उपन्यास को पढ़ा जाए। वैसे भी कहा जाता है की उपन्यास की कहानी और फिल्म की कहानी में बहुत असमानताएं होती हैं। वहीँ यह भी कहा जाता है की फिल्म को देखकर आप उसके मूल उपन्यास या कहानी को जज नहीं कर सकते। हाल ही में मुझे “कोहबर की शर्त” उपन्यास को पढने का मौका मिला। मैं अपने विवाह पर जब गाँव जा रहा था तो आदतन कुछ किताबें ही ले गया था क्यूंकि मुझे साफ़-साफ़ बताया ग...

Man Eaters of Kumaon

समीक्षा  चोगढ़ के नरभक्षी बाघ  लेखक - जिम कॉर्बेट  हर जंग में मौत होती है। हर युद्ध में लाशें गिरती हैं। दोनों तरफ जान-माल का नुकसान होता है । दोनों तरफ के सैनिकों में जोश होता है, उत्साह होता है, लेकिन डर भी होता है है। लेकिन दोनों तरफ इंसान होते हैं। इंसान अपनी फितरत से पूरी तरह से वाकिफ होता है । सैनिको को यही शिक्षा दी जाती है की कौन तुम्हारा दोस्त है कौन तुम्हारा दुश्मन।  लेकिन अगर दुश्मन एक हो और उसमे भी नरभक्षी बाघ, जिसे सिर्फ और सिर्फ अपने शिकार से मतलब है। उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की शिकार मनुष्य है या जानवर। उसे इस बात से फर्क नहीं पड़ता की वह जिस मनुष्य का शिकार कर रहा है वह किसी का बाप, किसी का बेटा, किसी का पति, किसी की माँ, किसी की बेटी और किसी की पत्नी हो सकती है। उसे इस बात से फर्क नहीं पड़ता की उसके कारण किसी के घर में चूल्हा नहीं जलेगा, किसी के घर में शहनाई नहीं बजेगी, किसी के घर में त्यौहार नहीं मनाया जाएगा। उसे इस बात से फर्क नहीं पड़ता की उसके कारण लोग भय से अपने घरों से कई दिनों तक बाहर नहीं निकलते। उसे इस बात से फर्क ...

सुहाग का नूपुर (लेखक - स्वर्गीय अमृतलाल नागर)

सुहाग का नूपुर लेखक – स्वर्गीय अमृतलाल नागर “सारा इतिहास सच-सच ही लिखा है, देव! केवल एक बात अपने महाकाव्य में और जोड़ दीजिये – पुरुष जाति के स्वार्थ और दंभ-भरी मुर्खता से ही सारे पापों का उदय होता है। उसके स्वार्थ के कारण ही उसका अर्धांग – नारी जाति – पीड़ित है। एकांगी दृष्टिकोण से सोचने के कारण ही पुरुष न तो स्त्री को सटी बनाकर सुखी कर सका और न वेश्या बनाकर। इसी कारण वह स्वयं भी झकोले खाता है और खाता रहेगा। नारी के रूप में न्याय रो रहा है, महाकवि! उसके आंसुओं में अग्निप्रलय भी समाई है और जल प्रलय भी!” महास्थिर और महाकवि दोनों ही आश्चर्यचकित हो उसे देखने लगे। सहसा महाकवि ने पूछा, “तुम माधवी हो?” “मैं नारी हूँ – मनुष्य समाज का व्यथित अर्धांग।” पगली कहकर चैत्यगृह के ओर चली गई। ****************** श्री अमृतलाल नागर जी के उपन्यास “सुहाग के नूपुर” के यह अंतिम प्रसंग हैं। यह प्रसंग इस उपन्यास की कहानी को खुद-ब-खुद बखान कर देता है। श्री अमृतलाल नागर जी के बारे में जब इन्टरनेट के जरिये जानकारी ली तो जाना की उनका जन्म लखनऊ में हुआ था और वे हिंदी के प्रसिद्द ले...