Top 10 - How done it? Written by - Sir Surender Mohan Pathak क्राइम-फिक्शन में मर्डर मिस्ट्री को उसके अन्दर मौजूद रहस्य के आधार पर दो भागों में बांटा जाता है – ‘हु डन इट’ और ‘हाउ डन इट’। ‘हु डन इट’ एक ऐसी कहानी होती है जिसमे इस बात पर ध्यान जाता है की कातिल या अपराधी कौन है। जबकि ‘हाउ डन इट’ में इस बात पर जोर दिया जाता है की अपराध हुआ कैसे। वैसे एक नज़र से देखा जाए तो ‘हाउ डन इट’ एक प्रकार का ‘हु डन इट’ भी होता है लेकिन इसमें सबसे ज्यादा फोकस “कैसे हुआ” पर होता है इसलिए इसे अलग टर्म के रूप में जाना जाता है। सर सुरेन्द्र मोहन पाठक जी के लिए कहा जाता है कि वो मर्डर-मिस्ट्री को बहुत ही शानदार तरीके से प्रस्तुत करते हैं। उनके द्वारा लिखे मर्डर-मिस्ट्री नोवेल्स में हर वह एलिमेंट मौजूद होता है जो पाठक को नावेल से बाँध कर रखता है। पाठक साहब ने बहुत ही शानदार मर्डर-मिस्ट्री उपन्यासों की रचना की है जिसमे से अधिकतर ‘हु डन इट’ की श्रेणी में आता है। लेकिन उनके द्वारा लिखे ‘हाउ डन इट’ को सबसे अधिक पसंद किया जाता है। एक बात और बता दूँ, कई पाठक सर सुरेन्द्र मोहन पाठक जी के उपन्यास...
This blog is totally dedicated to the novels written by Sir Surender Mohan Pathak, Crime investigation, Indian Literature, book reading etc.