Skip to main content

Millennium and Blast - A view from SMPian

Millennium and Blast - A view from SMPian





मैं कभी-कभी दुनिया को उस तरीके से देखने की कोशिश करने लगता हूँ जैसा पाठक साहब के किरदार देखते हैं। कमाल की बात है की ऐसा करने से या करते हुए मेरे दोस्त अगर देख लेते हैं तो बहुत हँसते भी हैं। लेकिन मुझे उनके इस व्यंग्य से कोई फर्क नहीं पड़ता है। गत दिनों, पता नहीं कुछ ऐसा ही अनुभव हुआ, सही था या गलत था इसके बारे में मैं फैसला कभी नहीं कर पाऊंगा।

पिछले दिनों एक फिल्म देखा “The Girl with Dragon Tatto” जिसकी कहानी एक ऐसे सफल और प्रसिद्द पत्रकार की थी जो “मिलेनियम” नामक मैगज़ीन के लिए कार्यरत था। पत्रकार, एक खोजी पत्रकार है जो समाज फैली कई गलत गतिविधियों का खुलासा करने के लिए प्रतिबद्ध है। स्वीडिश पत्रकार एवं मशहूर लेखक स्टिग लार्सन के प्रसिद्द सीरीज “मिलेनियम” की पहली पुस्तक पर बनी यह फिल्म पूरी तरीके से क्राइम इन्वेस्टीगेशन और पत्रकारिता पर आधारित है। “मिलेनियम” सीरीज के तीन पुस्तकों The Girl with the Dragon Tattoo,The Girl Who Played with Fire, The Girl Who Kicked the Hornets' Nest को विश्वभर ख्याति प्राप्त है और इन पर फ़िल्में भी बन चुकी हैं।

अब सोचने वाली बात यह है कि इसका सम्बन्ध पाठक साहब से कहाँ होता है। इसका सम्बन्ध पाठक साहब से ऐसा लगा मुझे क्यूंकि इस सीरीज के मुख्य किरदार “पत्रकार” में मुझे “सुनील” की झलक साफ़ दिखाई देती है। जिस प्रकार से सुनील परत दर परत क्राइम की तहकीकात करता नज़र आता है वैसे ही यह पत्रकार भी करता नज़र आता है। जिस प्रकार से “ब्लास्ट” एक ऐसे जिम्मेदार अखबार के रूप में उभरा है जो दुनिया को सही और सटीक जानकारी देता है और कभी भी किसी दबाव में आकर अपने न्यूज़ को दबाने की कोशिश नहीं करता वैसा ही कुछ “मिलेनियम” मैगजीन भी करता है। खैर, मेरे लिए ये कहना मुश्किल है की क्या स्टिग लार्सन ने पाठक साहब से प्रेरणा लिया था इस किरदार के लिए या यह उनके अन्तः मन और चेतना की प्रेरणा थी। मुझे दूसरी बात सही लगती है क्यूंकि लार्सन खुद एक पत्रकार थे और उन्होंने जीवन भर महिलाओं के शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करके रखा था।

“ब्लास्ट” और “सुनील” एक ऐसी प्रेरणा हैं जो किन्हीं वास्तविक और काल्पनिक कहानी के लिए प्रेरणा साबित हो सकते हैं। आज भी हम “ब्लास्ट” जैसे अखबार की कल्पना मात्र ही कर सकते है क्यूंकि प्रिंट मीडिया में अभी भी ऐसे लूप होल्स है जो भविष्य में भी रहेंगे ही। उसी तरह “सुनील” जैसा किरदार मिल पाना भी कल्पना मात्र ही है। मैं उसके आदर्श व्यक्तित्व को छोड़ कर, अगर सिर्फ पत्रकारिता के लिए किये गए योगदान पर गौर करूँ तो सोचता हूँ क्या कोई ऐसा था या क्या कोई ऐसा होगा क्यूंकि वर्तमान में तो मुझे ऐसा कोई नज़र नहीं आता है।

हालांकि यह प्लेटफार्म तो पाठक साहब से सम्बंधित बातें करने का ही है लेकिन फिर भी अगर मुझसे किसी सलाह की उम्मीद की जाए तो बेशक मैं स्टिग लार्सन द्वारा लिखित उपरोक्त उपन्यासों पर आधारित फिल्मों को देखने की सलाह जरूर दूंगा। पुस्तकों को पढने के बारे में मैं कुछ कहने में असमर्थ हूँ क्यूंकि मैंने उसे पढ़ा नहीं है। मेरा जोर इस लेख द्वारा सिर्फ और सिर्फ “ब्लास्ट” और “सुनील” के किरदार पर था।

अगर किसी को लगे की यह पाठक साहब से अलग लिखा गया है तो कृपया मुझे जरूर बताएं, मैं पुनः इसे हटा लूँगा।

आभार

राजीव रोशन 

Comments

Popular posts from this blog

कोहबर की शर्त (लेखक - केशव प्रसाद मिश्र)

कोहबर की शर्त   लेखक - केशव प्रसाद मिश्र वर्षों पहले जब “हम आपके हैं कौन” देखा था तो मुझे खबर भी नहीं था की उस फिल्म की कहानी केशव प्रसाद मिश्र की उपन्यास “कोहबर की शर्त” से ली गयी है। लोग यही कहते थे की कहानी राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म “नदिया के पार” का रीमेक है। बाद में “नदिया के पार” भी देखने का मौका मिला और मुझे “नदिया के पार” फिल्म “हम आपके हैं कौन” से ज्यादा पसंद आया। जहाँ “नदिया के पार” की पृष्ठभूमि में भारत के गाँव थे वहीँ “हम आपके हैं कौन” की पृष्ठभूमि में भारत के शहर। मुझे कई वर्षों बाद पता चला की “नदिया के पार” फिल्म हिंदी उपन्यास “कोहबर की शर्त” की कहानी पर आधारित है। तभी से मन में ललक और इच्छा थी की इस उपन्यास को पढ़ा जाए। वैसे भी कहा जाता है की उपन्यास की कहानी और फिल्म की कहानी में बहुत असमानताएं होती हैं। वहीँ यह भी कहा जाता है की फिल्म को देखकर आप उसके मूल उपन्यास या कहानी को जज नहीं कर सकते। हाल ही में मुझे “कोहबर की शर्त” उपन्यास को पढने का मौका मिला। मैं अपने विवाह पर जब गाँव जा रहा था तो आदतन कुछ किताबें ही ले गया था क्यूंकि मुझे साफ़-साफ़ बताया ग...

विषकन्या (समीक्षा)

विषकन्या पुस्तक - विषकन्या लेखक - श्री सुरेन्द्र मोहन पाठक सीरीज - सुनील कुमार चक्रवर्ती (क्राइम रिपोर्टर) ------------------------------------------------------------------------------------------------------------ नेशनल बैंक में पिछले दिनों डाली गयी एक सनसनीखेज डाके के रहस्यों का खुलाशा हो गया। गौरतलब है की एक नए शौपिंग मॉल के उदघाटन के समारोह के दौरान उस मॉल के अन्दर स्थित नेशनल बैंक की नयी शाखा में रूपये डालने आई बैंक की गाडी को हजारों लोगों के सामने लूट लिया गया था। उस दिन शोपिंग मॉल के उदघाटन का दिन था , मॉल प्रबंधन ने इस दिन मॉल में एक कार्निवाल का आयोजन रखा था। कार्निवाल का जिम्मा फ्रेडरिको नामक व्यक्ति को दिया गया था। कार्निवाल बहुत ही सुन्दरता से चल रहा था और बच्चे और उनके माता पिता भी खुश थे। चश्मदीद  गवाहों का कहना था की जब यह कार्निवाल अपने जोरों पर था , उसी समय बैंक की गाड़ी पैसे लेकर आई। गाड़ी में दो गार्ड   रमेश और उमेश सक्सेना दो भाई थे और एक ड्राईवर मोहर सिंह था। उमेश सक्सेना ने बैंक के पिछले हिस्से में जाकर पैसों का थैला उठाया औ...

दुर्गेश नंदिनी - बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय

दुर्गेश नंदिनी  लेखक - बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय उपन्यास के बारे में कुछ तथ्य ------------------------------ --------- बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखा गया उनके जीवन का पहला उपन्यास था। इसका पहला संस्करण १८६५ में बंगाली में आया। दुर्गेशनंदिनी की समकालीन विद्वानों और समाचार पत्रों के द्वारा अत्यधिक सराहना की गई थी. बंकिम दा के जीवन काल के दौरान इस उपन्यास के चौदह सस्करण छपे। इस उपन्यास का अंग्रेजी संस्करण १८८२ में आया। हिंदी संस्करण १८८५ में आया। इस उपन्यस को पहली बार सन १८७३ में नाटक लिए चुना गया।  ------------------------------ ------------------------------ ------------------------------ यह मुझे कैसे प्राप्त हुआ - मैं अपने दोस्त और सहपाठी मुबारक अली जी को दिल से धन्यवाद् कहना चाहता हूँ की उन्होंने यह पुस्तक पढने के लिए दी। मैंने परसों उन्हें बताया की मेरे पास कोई पुस्तक नहीं है पढने के लिए तो उन्होंने यह नाम सुझाया। सच बताऊ दोस्तों नाम सुनते ही मैं अपनी कुर्सी से उछल पड़ा। मैं बहुत खुश हुआ और अगले दिन अर्थात बीते हुए कल को पुस्तक लाने को ...