Skip to main content

एन्ड जस्टिस फॉर आल

एंड जस्टिस फॉर आल


उपरोक्त लाइन की खासियत यह है कि इसमें ‘एन्ड’ के लिए मैंने ‘and’ का इस्तेमाल नहीं किया है बल्कि ‘end’ का इस्तेमाल किया है। बस एक अक्षर के बदलाव से पूरा समीकरण बदल गया है। न्याय – बहुत ही संजीदा शब्द है – कमाल की बात है की न्याय की बात करते-करते महाभारत का विध्वंशक युद्ध शुरू हो गया था। एक्चुअली न्याय शब्द के मायने बहुत है और इसका सम्मान करना चाहिए लेकिन क्या न्याय का सम्मान होता है। मुझे लगता है कि न्याय का बलात्कार होता है, रोज होता है, बार-बार होता है बस हमें खबर नहीं लगती।

हॉलीवुड के माचो मैन(काम से कम मेरे लिए तो) अल पचीनो के अदाकारी से भरपूर ड्रामा मूवी ‘….एन्ड जस्टिस फॉर आल’ को देखने का मौका मुझे पिछले हफ्ते ही मिला। आई.एम्.डी. बी. के अनुसार इस फिल्म को ‘क्राइम, ड्रामा, थ्रिलर’ की श्रेणी में रखा गया है जबकि मूवी में क्राइम के नाम पर कुछ ख़ास नहीं है और थ्रिलर के नाम पर तो कुछ भी नहीं है। यह कहानी एक वकील आर्थर किर्कलैंड की है, जो बाल्टिमोर के कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहा है। अब जब कहानी वकील की है तो कोर्ट-रूम ड्रामा जरूर होगा – खैर कोर्ट-रूम ड्रामा उस लेवल का नहीं है जैसा मैंने सोचा था पर कोर्ट की प्रोसीडिंग्स जरूर हैं – जो देखे जाने लायक हैं क्योंकि उसको देखे बगैर कहानी को समझा नहीं जा सकता है। मैंने मूवी को अंत तक देखा लेकिन मुझे कोर्ट-रूम ड्रामा जैसा कुछ मिला नहीं।

आर्थर किर्कलैंड बाल्टिमोर कोर्ट में उतना कामयाब वकील तो नहीं है लेकिन फिर भी उसे कामयाब कहा जा सकता है। वह अपने क्लाइंट्स को डिफेंड करने के लिए (२ दफा) कोर्ट में आता है पर कोर्ट या यूँ कहूँ जज किसी पूर्वाग्रह ग्रसित हो उसके क्लाइंट्स को सज़ा सूना देता है वो भी वकील की दलील को पूरा सुने बिना। यह खडूस आदरणीय जज – जज हेनरी टी फ्लेमिंग (जॉन फोरसिथ) जब एक महिला के साथ किये गए बलात्कार एवं मारपीट के मामले इन धड़ा जाता है तो अपने डिफेंडिंग वकील के रूप में वह आर्थर किर्कलैंड को हायर करना चाहता है। वकील और जज साहब के बीच में ईंट और कुत्ते वाला बैर है – खैर जज साहब साम-दान-दंड-भेद आदि का सहारा लेकर अपनी बात मनवा ही लेते हैं। इस तरह आर्थर जज फ्लेमिंग का केस लड़ने के लिए मान जाता है लेकिन उसके मन में चल रहा द्वन्द बार-बार उसे किसी एक निश्चय पर पहुँचने नहीं देता।

एक्चुअली अगर देखा जाए तो यह कहानी ‘वकील’ के दृष्टिकोण से लिखी गयी और इसका फिल्मांकन भी इसी तरह किया गया है। एक वकील जो ईमानदारी से अपने क्लाइंट को डिफेंड करना चाहता है लेकिन जब ‘गिल्टी और नॉट गिल्टी’ का निर्धारण करने वाले न्यायाधीश ही केस का पूरा पक्ष सुने बिना निर्णय ले लें तब उस वकील के मन में झांककर देखने की जरूरत है। आप इस मूवी के जरिये उस वकील के अंदर झाँक सकते हैं – अगर यह मूवी भारत में बनती तो माननीय जज साहब पांच-दस देशी गाली तो वकील साहब निकाल ही लेते। आप इसी बात से वकील के मन की व्यथा समझ सकते हैं।

देखिये यह एक प्योरली ड्रामा मूवी है जिसमे क्राइम और कोर्टरूम का थोड़ा दखल है। यह बात मैं आपको पहले ही बता दे रहा हूँ क्योंकि आप अगर मूवी को कोर्ट-रूम ड्रामा, थ्रिलर और क्राइम से जोड़कर पहले ही अपने मष्तिष्क को तैयार कर लेंगे तो निःसंदेह इस मूवी का आनंद नहीं ले पाएंगे। ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि ऐसा मेरे साथ हुआ। मैं बैठा कोर्ट-रूम ड्रामा देखने लेकिन मुझे अंत तक ऐसा कुछ मिला नहीं। जिसके आधार पर मैं यह कह सकता हूँ कि फिल्म मुझे स्लो पेस वाला लगा। हालांकि कहानी मुझे पसंद आयी और वकील के नज़रिए से कहानी का मजा आप ले सकते हैं। अल पचीनो, जैक वार्डन एवं जॉन फोरसिथ की अदाकारी आपको पसंद आएगी। वहीँ जेफरी टेम्बोर की अदाकारी आपको गुदगुदा भी सकती है और सोचने पर मजबूर कर सकती है – यह आपके सोचने-समझने की क्षमता पर निर्भर करता है।

अगर आपने बहुत दिनों से ड्रामा मूवी नहीं देखा है तो इस मूवी देख डालिये। अगर आपको अपने न्यायप्रणाली पर गुस्सा आ रहा हो तो इस मूवी देख डालिये। अगर आप अन्याय होता हुआ नहीं देख पा रहे हैं तो इस मूवी को देख डालिये। बाकी आपको यह मूवी क्यों नहीं देखना चाहिए इस पर कमेंट करने वाला मैं कौन हो सकता हूँ।

आभार
राजीव रोशन

Comments

Popular posts from this blog

कोहबर की शर्त (लेखक - केशव प्रसाद मिश्र)

कोहबर की शर्त   लेखक - केशव प्रसाद मिश्र वर्षों पहले जब “हम आपके हैं कौन” देखा था तो मुझे खबर भी नहीं था की उस फिल्म की कहानी केशव प्रसाद मिश्र की उपन्यास “कोहबर की शर्त” से ली गयी है। लोग यही कहते थे की कहानी राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म “नदिया के पार” का रीमेक है। बाद में “नदिया के पार” भी देखने का मौका मिला और मुझे “नदिया के पार” फिल्म “हम आपके हैं कौन” से ज्यादा पसंद आया। जहाँ “नदिया के पार” की पृष्ठभूमि में भारत के गाँव थे वहीँ “हम आपके हैं कौन” की पृष्ठभूमि में भारत के शहर। मुझे कई वर्षों बाद पता चला की “नदिया के पार” फिल्म हिंदी उपन्यास “कोहबर की शर्त” की कहानी पर आधारित है। तभी से मन में ललक और इच्छा थी की इस उपन्यास को पढ़ा जाए। वैसे भी कहा जाता है की उपन्यास की कहानी और फिल्म की कहानी में बहुत असमानताएं होती हैं। वहीँ यह भी कहा जाता है की फिल्म को देखकर आप उसके मूल उपन्यास या कहानी को जज नहीं कर सकते। हाल ही में मुझे “कोहबर की शर्त” उपन्यास को पढने का मौका मिला। मैं अपने विवाह पर जब गाँव जा रहा था तो आदतन कुछ किताबें ही ले गया था क्यूंकि मुझे साफ़-साफ़ बताया ग...

विषकन्या (समीक्षा)

विषकन्या पुस्तक - विषकन्या लेखक - श्री सुरेन्द्र मोहन पाठक सीरीज - सुनील कुमार चक्रवर्ती (क्राइम रिपोर्टर) ------------------------------------------------------------------------------------------------------------ नेशनल बैंक में पिछले दिनों डाली गयी एक सनसनीखेज डाके के रहस्यों का खुलाशा हो गया। गौरतलब है की एक नए शौपिंग मॉल के उदघाटन के समारोह के दौरान उस मॉल के अन्दर स्थित नेशनल बैंक की नयी शाखा में रूपये डालने आई बैंक की गाडी को हजारों लोगों के सामने लूट लिया गया था। उस दिन शोपिंग मॉल के उदघाटन का दिन था , मॉल प्रबंधन ने इस दिन मॉल में एक कार्निवाल का आयोजन रखा था। कार्निवाल का जिम्मा फ्रेडरिको नामक व्यक्ति को दिया गया था। कार्निवाल बहुत ही सुन्दरता से चल रहा था और बच्चे और उनके माता पिता भी खुश थे। चश्मदीद  गवाहों का कहना था की जब यह कार्निवाल अपने जोरों पर था , उसी समय बैंक की गाड़ी पैसे लेकर आई। गाड़ी में दो गार्ड   रमेश और उमेश सक्सेना दो भाई थे और एक ड्राईवर मोहर सिंह था। उमेश सक्सेना ने बैंक के पिछले हिस्से में जाकर पैसों का थैला उठाया औ...

दुर्गेश नंदिनी - बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय

दुर्गेश नंदिनी  लेखक - बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय उपन्यास के बारे में कुछ तथ्य ------------------------------ --------- बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखा गया उनके जीवन का पहला उपन्यास था। इसका पहला संस्करण १८६५ में बंगाली में आया। दुर्गेशनंदिनी की समकालीन विद्वानों और समाचार पत्रों के द्वारा अत्यधिक सराहना की गई थी. बंकिम दा के जीवन काल के दौरान इस उपन्यास के चौदह सस्करण छपे। इस उपन्यास का अंग्रेजी संस्करण १८८२ में आया। हिंदी संस्करण १८८५ में आया। इस उपन्यस को पहली बार सन १८७३ में नाटक लिए चुना गया।  ------------------------------ ------------------------------ ------------------------------ यह मुझे कैसे प्राप्त हुआ - मैं अपने दोस्त और सहपाठी मुबारक अली जी को दिल से धन्यवाद् कहना चाहता हूँ की उन्होंने यह पुस्तक पढने के लिए दी। मैंने परसों उन्हें बताया की मेरे पास कोई पुस्तक नहीं है पढने के लिए तो उन्होंने यह नाम सुझाया। सच बताऊ दोस्तों नाम सुनते ही मैं अपनी कुर्सी से उछल पड़ा। मैं बहुत खुश हुआ और अगले दिन अर्थात बीते हुए कल को पुस्तक लाने को ...