प्रिंट ऑन डिमांड – बुकस्टोर
पेरिस के बीचों-बीच स्थित, इस बुकस्टोर का नाम Librairie des Puf या Les Puf है। इस बुकस्टोर में किताबों की हार्ड कापियां नहीं रखी जाती। इस बुकस्टोर के डेटाबेस में मौजूद किताबें जो पीडीऍफ़ फॉर्मेट होती हैं, उनमे से कोई आप खरीदिये और एक कॉफ़ी लेकर बैठ जाइए। जितने देर में आपकी कॉफ़ी खत्म होगी, उतने देर में आपकी किताब वहां मौजूद Espresso Book Machine से पांच मिनट के अन्दर प्रिंट होकर आपके टेबल पर पहुँच जायेगी।
न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह बुक स्टोर, अपने यहाँ से प्रकाशित ५००० किताबों के अलावा डिमांड बुक्स द्वारा संकलित की गयी ३० लाख किताबों के साथ-साथ, पब्लिक डोमेन में मौजूद कई किताबों को पुस्तक प्रेमियों के लिए उनकी इच्छा पर प्रकाशित करता है।
काश ऐसा ही कोई प्रिंट-ऑन-डीमांड बुकस्टोर भारत के मुख्य शहरों में उपलब्ध हो और उसे भारतीय लेखकों का सहयोग भी प्राप्त हो तो, पुस्तकें न मिलने की समस्या जिससे पाठक रोजाना दो-चार होते है, समाप्त ही हो जाएगा।
लिंक - http://www.lefigaro.fr/livres/2016/03/12/03005-20160312ARTFIG00087-les-editions-puf-ouvrent-une-nouvelle-librairie-a-la-demande.php
आभार
राजीव रोशन
Comments
Post a Comment