Perfumes for Book Lover
लेखकों, पाठकों एवं किताबों
की दुनिया अजीबोगरीब अचंभों से भरी हुई है। कई अनोखी बातों से आप रोजाना रूबरू हो
सकते हैं। ऐसी ही एक अनोखी जानकारी के बारे में मुझे तब पता चला जब मैं इन्टरनेट
की दुनिया में किताबी कीड़ों की दुनिया को खंगाल रहा था। मुझे पता चला की संसार में
कुछ ऐसी परफ्यूम बनाने वाली कंपनियां हैं, जो ऐसे इत्र (परफ्यूम) का निर्माण कर चुकी
हैं, जिनका इस्तेमाल संसार के किताबी कीड़े या पुस्तक प्रेमी, अपनी उस क्षुधा को
मिटाने के लिए कर सकते हैं, जिनसे वे कभी पार नहीं पा सके।
Sweet Tea Apothecary नामक परफ्यूम बनाने वाली कंपनी ने Dead Writers सीरीज के अंतर्गत
ऐसे परफ्यूम को लेकर आई है, जिसके इस्तेमाल भर से आपको यह अहसास होने लगेगा की आप
एक पुरानी लाइब्रेरी में खड़े हैं और आपके चारों ओर किताबें ही किताबें हैं। काली चायपत्ती, लौंग, कस्तूरी, वेनिला, हेलीओट्रोप और तंबाकू के मिश्रण से तैयार यह परफ्यूम आपको वही एहसास
दिलाएगी जिसे आप तब महसूस करते हैं जब पुस्तकों के बीच ही आपका उठाना बैठना रहता
हो।
वहीँ, AH & OH स्टूडियो ने, कुछ महान लेखकों के नाम से, सेंट स्टोरीज नामक परफ्यूम की श्रृंखला का इजाद किया है, जो की निश्चय ही उन पुस्तक प्रेमियों के लिए एक शानदार तोहफा हो सकता है, जिन्हें इन महान लेखकों की कृतियों से प्रेम हो चूका है। जॉर्ज ओरवेल, एडगर एलन पो आदि महान लेखकों के कुछ ख़ास चिन्हों को इस परफ्यूम के ढक्कन के जरिये अनोखापन देने की कोशिश की गयी है।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें :- सेंट सीरीज
अगर आपका कोई मित्र पुस्तक प्रेमी है और उसे इस बार आप पुस्तकों के अलावा कुछ ख़ास और नायाब तोहफा देना चाहते हैं तो निश्चय ही ये परफ्यूम इस श्रेणी में शामिल होने के लिए बेक़रार है। मैंने गलत तो नहीं कहा न, तो फिर मैं आपको अपना पता इनबॉक्स में भेजूं क्या? J
आभार
राजीव रोशन
Comments
Post a Comment