10 Best SMP Novel: Which Can Be Turn into A Movie In Future आज मैं जिस बात को लेकर आप सभी के पास आया हूँ कोई नयी नहीं है। यह बात बहुत पुरानी है। सर सुरेन्द्र मोहन पाठक साहब के प्रशंसक हमेशा से ऐसी चाहत रखते आये हैं जिसके अनुसार उनका मानना है की पाठक साहब के किसी उपन्यास पर आधारित फिल्म बने। दोस्तों, हम प्रशंसकों की यह चाहत बहुत पुरानी है। लेकिन हमारी यह चाहत हमेशा से एक ख्वाब ही रही है। सुना था कभी की सर सुरेन्द्र मोहन पाठक जी के उपन्यास “डायल १००” पर “लम्बे हाथ” नामक फिल्म बन रही है। लेकिन यह बात कब वर्तमान से समय के गर्त में पहुँच गयी, कुछ पता ही नहीं चला और न ही कोई सही कारण पता लग सका क्यूँ घोषित हुई फिल्म बनी नहीं। आज भी प्रशंसकों के मन में यह प्रश्न है लेकिन जवाब सिफ़र है। अगर हम पाठक साहब द्वारा लिखित कुछ ऐसे उपन्यासों पर दृष्टि डालें जिस पर भविष्य में फिल्म बन सकती है तो ऐसी उपन्यासों की सूची प्राप्त करना बहुत मुश्किल काम है। फिर भी कई मित्रों से विचार-विमर्श के बाद, मैं आप सभी के सामने १० उपन्यासों के नाम रख रहा हूँ जिन पर फिल्म बन सकती है। इन उपन्यासों की कहा...
This blog is totally dedicated to the novels written by Sir Surender Mohan Pathak, Crime investigation, Indian Literature, book reading etc.