The Silver Donkey:- दोस्तों वैसे तो सामाजिक पुस्तकें मैं हिंदी में ही पढता हूँ पर इस बार ऐसा मौका लगा की मुझे एक अंग्रेजी की सामाजिक पुस्तक पढनी पड़ी। तकरीबन ६-७ महीने से मेरे लाइब्रेरी के “पढने के लिए” वाले खाने में पड़ी रही या जब दूसरी किताबों को निकालता था तो इधर उधर होती रहती थी। किताब का शीर्षक और इसका संक्षिप्त सारांश मुझे इतना पसंद आया था की इसे मैंने झट से खरीद लिया था। वही जिज्ञासा पिछले सप्ताह तक भी कायम रही और मैंने इस पुस्तक को उठा कर पढना शुरू कर दिया। लेखक के बारे में:- सोन्या हार्टनेट मूल रूप से ऑस्ट्रेलियाई लेखिका हैं। १३ वर्ष की उम्र में उन्होंने अपना प्रथम उपन्यास लिखा था और १५ वर्ष की उम्र में उनका पहला उपन्यास (Trouble All the Way ) प्रकाशित हुआ था। मुख्यतः उनकी कहानी और उपन्यासों को पढने वाला वर्ग युवा या बच्चे होते हैं। उन्होंने कई प्रकार के पुरस्कारों से नवाजा भी गया। उनके द्वारा लिखी गयी पुस्तक Sleeping Dogs" (1995) विवादों के घेरे में रही और उन्हें आलोचनाओं को सहना पड़ा। उपरोक्त पुस्तक के लिए लेखिका को वर्ष २००५ का Courier Mail और CBC Book of ...
This blog is totally dedicated to the novels written by Sir Surender Mohan Pathak, Crime investigation, Indian Literature, book reading etc.