आज मैं भी एक किरदार के बारे में बात करना चाहूँगा| सरदार सुरेन्द्र सिंह सोहल उर्फ़ विमल, सर सुरेन्द्र मोहन पाठक जी द्वारा रचा गया यह किरदार क्यूँ खास है इसके बारे में इस सीरीज की टैग लाइन ही बताती है| “न भूतो न भविष्यति” – न पहले कभी हुआ था और न भविष्य में कभी होगा| विमल का किरदार ऐसा ही है या यूँ कहूँ पूरी विमल सीरीज को ही “न भूतो न भविष्यति” की श्रेणी में रखा जा सकता है| सर सुरेन्द्र मोहन पाठक जी के पाठकगण इस सीरीज से कितने मुतमुइन हैं, यह इस बात से ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है की “न भूतो न भविष्यति” लाइन का सबसे पहले प्रयोग एक पाठक ने ही किया था और पाठक साहब को इसका इस्तेमाल करने का सलाह भी दिया था| “विमल सीरीज” को पढने वाले पाठक विमल के किरदार को “लार्जर देन लाइफ” कहते हैं| क्या ऐसा किरदार है सरदार सुरेन्द्र सिंह सोहल उर्फ़ विमल का? प्रश्न वाजिब है| क्यूँ एक नया पाठक इस सीरीज पढने लग जाए क्यूंकि उसके मित्र ने बस यह कह दिया की यह शानदार किरदार का शानदार उपन्यास है| सरदार सुरेन्द्र सिंह सोहल उर्फ़ विमल एक कुख्यात अपराधी है जिसकी तलाश सात राज्यों की पुलिस कर रही जिस पर स...
This blog is totally dedicated to the novels written by Sir Surender Mohan Pathak, Crime investigation, Indian Literature, book reading etc.