Skip to main content

बीवी का हत्यारा - The story of Love, Lust, relation, incredulity, Infidelity & Murder

बीवी का हत्यारा


“इर्ष्या ही इंसान की संहारक प्रवृति की जननी होती है।”
“अविश्वास और अनास्था ही इंसानी रिश्तों को दीमक लगाती है।”

दोस्तों उपरोक्त दोनों ही सूक्तियां पाठक साहब द्वारा लिखित उपन्यास “बीवी का हत्यारा” से लिया गया है। “बीवी का हत्यारा” सर सुरेन्द्र मोहन पाठक द्वारा लिखित एक बेहतरीन शाहकार है जो थ्रिलर की श्रेणी में गिना जाता है। लेकिन अभी २ हफ्ते पहले जब मैंने इस पुस्तक को पढना शुरू किया और अपने मित्रों को बताया की मैं “बीवी का हत्यारा” पढ़ रहा हूँ तो उनके कमेंट बहुत ही मजाकिया थे। वैसे ऐसा होना भी चाहिए क्यूंकि अभी बमुश्किल एक महीने ही मेरी शादी को हुए हैं और मैं शादी के बाद पहला उपन्यास पढना शुरू भी किया तो कौन सा – “बीवी का हत्यारा”। तो ऐसी स्थिति में मेरे मित्रों द्वारा मजाक किया जाना वाजिब है।

मैं इस उपन्यास को इस बार से पहले भी, कई बार पढ़ चूका हूँ। लेकिन इस उपन्यास में एक कशिश है जो मुझे इसे बार-बार पढने को मजबूर कर देती है। इस उपन्यास का केंद्रीय किरदार एक पुलिस इंस्पेक्टर है जो अविश्वास और अनास्था की एक ऐसी राह पर पड़ता है जहाँ से वापिस लौटना किसी के लिए भी संभव नहीं हो पाता है। यह अविश्वास और अनास्था उसके जीवन में किसी और के लिए नहीं बल्कि अपनी पत्नी के लिए पैदा होती है। इस उपन्यास की कई ऐसी घटनाएं है जो इस किरदार के मन में अविश्वास और अनास्था का बीजारोपण करती है और लगातार उसे बढ़ाती जाती है। यह तब तक जारी रहता जब तक की वह इस अवस्था तक नहीं पहुँच जाता की वह अपनी पत्नी के क़त्ल करने की सोच अपने दिमाग में, अपने जहन में कील की तरह ठोक ले।

सबसे पहली घटना जो इंस्पेक्टर के मन में अविश्वास का बीजारोपण करती है, वह है एक केब्रे डांसर का मर्डर होना। कमाल का इत्तेफाक यह होता है की इंस्पेक्टर की पत्नी और कैबरे डांसर का नाम सामान होता है। कैबरे डांसर के मर्डर की तहकीकात के साथ ही साथ इंस्पेक्टर के मन में अपनी पत्नी के लिए क्रोध और इर्ष्या बढती जाती है जिसके कारण वह अपनी पत्नी का मर्डर करवा लेने की ठान लेता है। उपन्यास पढ़ते रहने के दौरान आपको पता चलेगा की कैसे, कैसे एक इंसान जो स्वयं ही समाज का रक्षक है, भक्षक बन जाने जैसा कार्य करने पर उतारू है। आप पायेंगे की कैसे उसके मन में, दिल में और दिमाग में अपनी पत्नी के लिए इतना ज़हर भर जाता है की वह उस पाप को करने साहस कर बैठता है जो विधाता और कानून के नज़रों में अक्षम्य है। आप पायेंगे की कैसे वह कानून के सरंक्षण में रहकर कानून का इस्तेमाल करके इस अपराध से बचने की योजना बनाता है। उपन्यास में ज्यों-ज्यों कैबरे डांसर के क़त्ल की गुत्थी सुलझती जाती है त्यों-त्यों एक नए क़त्ल की योजना उभर कर बाहर आती है।

एक थ्रिलर उपन्यास में जिन मसालों की आवश्यकता होती है वह सभी आपको इस उपन्यास में जरूर मिलेंगी। वैसे तो उपन्यास की लम्बाई कम है लेकिन ऐसा आपको कहीं महसूस नहीं होगा। उपन्यास अपने आप में पूर्ण है। कोई ऐसी घटना नहीं है जिसे सही प्रकार से पाठक साहब ने एक धागे में पिरोया न हो। अगर किरदारों की बात करूँ तो सभी किरदार इस उपन्यास सही प्रकार से फिट किये गए हैं। इंस्पेक्टर,सब-इंस्पेक्टर, ACP, कैबरे डांसर के मौत से सम्बंधित लोग, इंस्पेक्टर की पत्नी आदि सभी अपने आप में अपनी झलक में अच्छी छाप छोड़ जाते हैं। कोई किरदार ऐसा नहीं नज़र आता जो गैर-जरूरी हो। घटनायों की तरफ आयें तो पता चलता है की सभी घटनाएं उपन्यास को एक सशक्त उपन्यास बनाने में सहयोगी हैं। अगस्त १९९४ में पहली बार प्रकाशित हुई यह पुस्तक थ्रिलर की श्रेणी में एक बेहद कामयाब उपन्यास मानी जाती है।

अब ये बताना भी बहुत जरूरी है की शादी के तुरंत बाद ही इस उपन्यास को मैंने क्यूँ पढ़ा तो इसका जवाब लेख की पहली दो सूक्तियां हैं जो हर इंसान को समझ लेना बहुत आवश्यक है।


आजकल मैं “तड़ीपार” पढ़ रहा हूँ, और “बीवी का हत्यारा” के बाद यह “टाइटल” सूट भी करता है। :)

Comments

Popular posts from this blog

कोहबर की शर्त (लेखक - केशव प्रसाद मिश्र)

कोहबर की शर्त   लेखक - केशव प्रसाद मिश्र वर्षों पहले जब “हम आपके हैं कौन” देखा था तो मुझे खबर भी नहीं था की उस फिल्म की कहानी केशव प्रसाद मिश्र की उपन्यास “कोहबर की शर्त” से ली गयी है। लोग यही कहते थे की कहानी राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म “नदिया के पार” का रीमेक है। बाद में “नदिया के पार” भी देखने का मौका मिला और मुझे “नदिया के पार” फिल्म “हम आपके हैं कौन” से ज्यादा पसंद आया। जहाँ “नदिया के पार” की पृष्ठभूमि में भारत के गाँव थे वहीँ “हम आपके हैं कौन” की पृष्ठभूमि में भारत के शहर। मुझे कई वर्षों बाद पता चला की “नदिया के पार” फिल्म हिंदी उपन्यास “कोहबर की शर्त” की कहानी पर आधारित है। तभी से मन में ललक और इच्छा थी की इस उपन्यास को पढ़ा जाए। वैसे भी कहा जाता है की उपन्यास की कहानी और फिल्म की कहानी में बहुत असमानताएं होती हैं। वहीँ यह भी कहा जाता है की फिल्म को देखकर आप उसके मूल उपन्यास या कहानी को जज नहीं कर सकते। हाल ही में मुझे “कोहबर की शर्त” उपन्यास को पढने का मौका मिला। मैं अपने विवाह पर जब गाँव जा रहा था तो आदतन कुछ किताबें ही ले गया था क्यूंकि मुझे साफ़-साफ़ बताया ग...

Man Eaters of Kumaon

समीक्षा  चोगढ़ के नरभक्षी बाघ  लेखक - जिम कॉर्बेट  हर जंग में मौत होती है। हर युद्ध में लाशें गिरती हैं। दोनों तरफ जान-माल का नुकसान होता है । दोनों तरफ के सैनिकों में जोश होता है, उत्साह होता है, लेकिन डर भी होता है है। लेकिन दोनों तरफ इंसान होते हैं। इंसान अपनी फितरत से पूरी तरह से वाकिफ होता है । सैनिको को यही शिक्षा दी जाती है की कौन तुम्हारा दोस्त है कौन तुम्हारा दुश्मन।  लेकिन अगर दुश्मन एक हो और उसमे भी नरभक्षी बाघ, जिसे सिर्फ और सिर्फ अपने शिकार से मतलब है। उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की शिकार मनुष्य है या जानवर। उसे इस बात से फर्क नहीं पड़ता की वह जिस मनुष्य का शिकार कर रहा है वह किसी का बाप, किसी का बेटा, किसी का पति, किसी की माँ, किसी की बेटी और किसी की पत्नी हो सकती है। उसे इस बात से फर्क नहीं पड़ता की उसके कारण किसी के घर में चूल्हा नहीं जलेगा, किसी के घर में शहनाई नहीं बजेगी, किसी के घर में त्यौहार नहीं मनाया जाएगा। उसे इस बात से फर्क नहीं पड़ता की उसके कारण लोग भय से अपने घरों से कई दिनों तक बाहर नहीं निकलते। उसे इस बात से फर्क ...

सुहाग का नूपुर (लेखक - स्वर्गीय अमृतलाल नागर)

सुहाग का नूपुर लेखक – स्वर्गीय अमृतलाल नागर “सारा इतिहास सच-सच ही लिखा है, देव! केवल एक बात अपने महाकाव्य में और जोड़ दीजिये – पुरुष जाति के स्वार्थ और दंभ-भरी मुर्खता से ही सारे पापों का उदय होता है। उसके स्वार्थ के कारण ही उसका अर्धांग – नारी जाति – पीड़ित है। एकांगी दृष्टिकोण से सोचने के कारण ही पुरुष न तो स्त्री को सटी बनाकर सुखी कर सका और न वेश्या बनाकर। इसी कारण वह स्वयं भी झकोले खाता है और खाता रहेगा। नारी के रूप में न्याय रो रहा है, महाकवि! उसके आंसुओं में अग्निप्रलय भी समाई है और जल प्रलय भी!” महास्थिर और महाकवि दोनों ही आश्चर्यचकित हो उसे देखने लगे। सहसा महाकवि ने पूछा, “तुम माधवी हो?” “मैं नारी हूँ – मनुष्य समाज का व्यथित अर्धांग।” पगली कहकर चैत्यगृह के ओर चली गई। ****************** श्री अमृतलाल नागर जी के उपन्यास “सुहाग के नूपुर” के यह अंतिम प्रसंग हैं। यह प्रसंग इस उपन्यास की कहानी को खुद-ब-खुद बखान कर देता है। श्री अमृतलाल नागर जी के बारे में जब इन्टरनेट के जरिये जानकारी ली तो जाना की उनका जन्म लखनऊ में हुआ था और वे हिंदी के प्रसिद्द ले...